सागर / बीना : हिरनछिपा गांव में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला और उसके मायके से आये परिजनों पर ससुराल पक्ष ने खुलेआम हमला बोल दिया। आरोप है कि महिला के ससुराल वालों ने तलवार, रॉड और डंडों से लैस होकर सड़क पर ही सबको दौड़ा दौड़ाकर पीटा जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता दीप्ति लोधी की शादी पांच साल पहले भगवान सिंह लोधी से हुई थी। दीप्ति का आरोप है कि उसका पति भगवान सिंह, सास बबली लोधी और ससुर देवेंद्र लोधी उस पर जबरन गर्भपात कराने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जा रही थीं। परेशान दीप्ति ने यह बात अपने मायके में बताई, जिसके बाद उसके पिता इंद्रपाल लोधी, मां शोभा लोधी, चाचा सरवन लोधी और एक रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के डोरना गांव से उसे वापस ले जाने बीना पहुंचे थे।
लेकिन बेटी को वापस भेजने के विरोध में ससुराल पक्ष आगबबूला हो उठा। देखते ही देखते दीप्ति के पति, सास-ससुर, मामा ससुर हल्के, नंदू राय समेत करीब 10 लोगों ने हमला कर दिया। बीच सड़क पर लाठी-डंडे और तलवारों से लैस लोगों ने सभी को बेरहमी से पीटा। बताया जाता है कि दीप्ति के चाचा को खुरई रोड पर राहगीरों के सामने बुरी तरह मारा गया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।