सागर के सुरखी में सनसनीखेज वारदात, कुल्हाड़ी से उतरा मौत के घाट, 4 वर्ष पहले पत्नी को भगा ले गया था मृतक फिर छोड़ दिया था….
सागर। सुरखी नगर परिषद के अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-5 कुटी टोला में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। करीब 30 वर्षीय गोकल रघुनाथ अहिरवार की उसके ही पड़ोसी कमलेश पिता माखन चढार ने कुल्हाड़ी से कई वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात इतनी अचानक हुई कि गोकल मौके पर ही गिर पड़ा। लोगों ने तत्काल पुलिस की मदद से उसे सागर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को मुख्य कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, करीब दो से चार वर्ष पूर्व गोकल ने आरोपी कमलेश की पत्नी को भगाकर अपने साथ रख लिया था। लगभग एक साल साथ रहने के बाद उसने महिला को छोड़ दिया और बाद में दूसरी जगह शादी कर ली। इसी पुरानी दुश्मनी की आग में कमलेश लंबे समय से जल रहा था और मौका मिलते ही उसने गोकल पर हमला कर दिया।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपी कमलेश को उसके ही घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इधर सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।
खास बात यह है कि गोकल हाल ही में बाहर से सुर्खी लौटा था और सोमवार को उसकी दूसरी शादी का कार्यक्रम तय था। इस अवसर पर कच्ची-पक्की रसोई का आयोजन भी होना था, जिसमें पूरे समाज को आमंत्रित किया गया था। लेकिन विवाह के एक दिन पहले ही हुई इस हत्या ने खुशियों को मातम में बदल दिया और पूरे गांव में गम का माहौल छा गया।