होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के सुरखी में सनसनीखेज वारदात, कुल्हाड़ी से उतरा मौत के घाट, 4 वर्ष पहले पत्नी को भगा ले गया था मृतक फिर छोड़ दिया था….

सागर के सुरखी में सनसनीखेज ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर के सुरखी में सनसनीखेज वारदात, कुल्हाड़ी से उतरा मौत के घाट, 4 वर्ष पहले पत्नी को भगा ले गया था मृतक फिर छोड़ दिया था….

सागर। सुरखी नगर परिषद के अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-5 कुटी टोला में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। करीब 30 वर्षीय गोकल रघुनाथ अहिरवार की उसके ही पड़ोसी कमलेश पिता माखन चढार ने कुल्हाड़ी से कई वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात इतनी अचानक हुई कि गोकल मौके पर ही गिर पड़ा। लोगों ने तत्काल पुलिस की मदद से उसे सागर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को मुख्य कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, करीब दो से चार वर्ष पूर्व गोकल ने आरोपी कमलेश की पत्नी को भगाकर अपने साथ रख लिया था। लगभग एक साल साथ रहने के बाद उसने महिला को छोड़ दिया और बाद में दूसरी जगह शादी कर ली। इसी पुरानी दुश्मनी की आग में कमलेश लंबे समय से जल रहा था और मौका मिलते ही उसने गोकल पर हमला कर दिया।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपी कमलेश को उसके ही घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इधर सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।

खास बात यह है कि गोकल हाल ही में बाहर से सुर्खी लौटा था और सोमवार को उसकी दूसरी शादी का कार्यक्रम तय था। इस अवसर पर कच्ची-पक्की रसोई का आयोजन भी होना था, जिसमें पूरे समाज को आमंत्रित किया गया था। लेकिन विवाह के एक दिन पहले ही हुई इस हत्या ने खुशियों को मातम में बदल दिया और पूरे गांव में गम का माहौल छा गया।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!