होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : शादी में मेहमान बनकर पहुँची आयकर टीम, पूर्व विधायक की दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा

MP : शादी में मेहमान ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : शादी में मेहमान बनकर पहुँची आयकर टीम, पूर्व विधायक की दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा

छतरपुर। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की। जहां करीब दो दर्जन गाड़ियों से आई टीमों ने छतरपुर में खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर कार्रवाई को अंजाम दिया
टीम के प्रवेश के बाद किसी को अंदर आने की कोई अनुमति नहीं दी गई। दोपहर से देर रात तक यहा अंदर ही अंदर जांच पड़ताल होती रही। लगभग आधा सैकड़ा गाडियों के काफिले की कुछ कारों पर शादी के स्टीकर भी लगे हुए थे। सूत्रों के अनुसार वित्तीय और अवैध उत्खनन और इससे जुड़े मामलों को लेकर यह जांच पड़ताल की गई है।
बता दें कि पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बेटी नूपुर की शादी 7 दिसंबर को कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के बेटे के साथ हुई थी। यह शादी ऋषिकेश में हुई थी। शादी के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही जिले के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत स्थित सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स पत्थर फैक्ट्री और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है।
खास बात यह है कि छापा डालने पहुंची गाड़ियों पर शादी के स्टीकर भी लगे हुए थे। शादी के मेहमान बनकर यह कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ने की है। टीम ने क्या कार्रवाई की है यह अभी तक सामने नहीं आ सका है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!