खुरई। शहर के शहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खजराहरचंद में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 23 वर्षीय युवक हेमंत कुशवाहा पुत्र रघुवीर कुशवाहा पर उस समय सियार ने हमला कर दिया, जब वह खुले में शौच करने गया था। हमले में सियार ने हेमंत के जांघ और प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सिविल अस्पताल, खुरई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। फिलहाल हेमंत की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर हैं।
गांव में फैली दहशत, सियार के पागल होने की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यही सियार पिछले कुछ दिनों से गांव में घूमता दिखाई दे रहा था और कई बार लोगों पर झपटने की कोशिश भी कर चुका था। मंगलवार की घटना के बाद गांव के लोग बेहद डर गए हैं। बच्चों और बुजुर्गों को अब घरों से बाहर निकलने में भी भय लग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सियार संभवतः पागल हो चुका है, क्योंकि उसका व्यवहार सामान्य जानवरों जैसा नहीं है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से की त्वरित कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उस सियार को जल्द से जल्द पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई है, जो अब मामले की जांच और सियार की तलाश में जुट गई है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच की समस्या और वन्यजीवों के बढ़ते दखल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। लोग अब गांव में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने और सियार को पकड़ने तक सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।








