भोपाल। प्रदेश में 27% OBC आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू करने की माँग को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्पष्ट कहा है कि OBC वर्ग के हक का लंबे समय से हो रहा हनन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने OBC वर्ग के साथ योजनाबद्ध तरीके से अन्याय किया है। सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट गाइडलाइन के बावजूद सरकार 27% आरक्षण लागू करने से कतरा रही है, जो कि सामाजिक न्याय के सिद्धांतों की अवहेलना है।
आरक्षण को लेकर कांग्रेस का रुख साफ
जीतू पटवारी ने दो टूक कहा कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस OBC समाज के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल बजाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आरक्षण की बात नहीं है, बल्कि यह OBC समाज के सम्मान, हक और उनके भविष्य का सवाल है।
उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने OBC आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% किया था। विधानसभा और कैबिनेट से मंजूरी लेकर यह ऐतिहासिक फैसला लागू किया गया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आते ही ठंडे बस्ते में डाल दिया।
न्यायालयों से भी मिल चुकी है हरी झंडी
पटवारी ने बताया कि 26 फरवरी 2025 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि 27% OBC आरक्षण पर कोई कानूनी रोक नहीं है। फिर भी सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। 25 जून को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से यह स्पष्ट सवाल किया था कि जब कोई वैधानिक बाधा नहीं है, तो आरक्षण पर अमल क्यों नहीं हो रहा
भाजपा पर साजिश रचने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जानबूझकर प्रदेश की 50% से अधिक OBC आबादी को हाशिए पर धकेल रही है। यह एक सुनियोजित कोशिश है, जिससे उन्हें शिक्षा नौकरी और अवसरों से दूर रखा जा सके।
मांगों की सूची भी सौंपी
पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीन प्रमुख मांगें रखीं:
1. 27% OBC आरक्षण को अविलंब सभी स्तरों पर लागू किया जाए।
2. OBC वर्ग के चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियाँ तत्काल बहाल की जाएँ।
3. OBC समाज को राजनीतिक लाभ-हानि के तराजू पर तौलना बंद किया जाए। यह उनका संवैधानिक हक है, कोई सौगात नहीं।
OBC समाज से एकजुट होने की अपील
जीतू पटवारी ने प्रदेश के OBC समुदाय से भी अपील की कि अब समय आ गया है जब सभी को एक मंच पर आकर अपने हक की आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा यह लड़ाई आरक्षण की नहीं, आपके सम्मान और अस्तित्व की है। सड़कों पर उतरना पड़े, तो उतरिए। यह अधिकार है। कोई खैरात नहीं।
आंदोलन की चेतावनी
पटवारी ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने फिर से कोर्ट की आड़ लेकर जनता को बहकाने की कोशिश की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। गाँव-गाँव जाकर भाजपा का असली चेहरा उजागर किया जाएगा और OBC समाज को उनका हक दिलाया जाएगा।