जीतू पटवारी का बयान पलटा : कहा – माताएं-बहनें मेरे लिए पूजनीय, भाजपा कर रही है भ्रम फैलाने की साजिश
दतिया। वोट अधिकार यात्रा के सिलसिले में दतिया पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि मेरी सभी माताएं-बहनें मेरे लिए आदरणीय हैं, मैं उनके चरणों में सिर झुकाता हूं। उनके खिलाफ गलत बोलने का सवाल ही नहीं उठता। भाजपा ने मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है और मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
पटवारी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मध्यप्रदेश में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताई थी, लेकिन भाजपा इसे महिलाओं से जोड़कर गलत अर्थ निकाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाने और अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए मेरे बयानों को तूल दे रही है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने बहनों को हर माह तीन हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें केवल 1250 रुपये ही दिए जा रहे हैं। इसी तरह गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने और पांच लाख नौकरियों का दावा भी खोखला साबित हुआ है। किसानों के साथ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर छल किया गया है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं की आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी बिना किसी डर के लड़ती रहेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण मामले में भी जनता से धोखा किया, लेकिन कांग्रेस के विरोध के बाद उसे पीछे हटना पड़ा।
कुल मिलाकर, पटवारी ने अपने पुराने बयान से यू-टर्न लेते हुए भाजपा पर तीखा पलटवार किया और महिलाओं के सम्मान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।