कलयुगी मां का क़हर: तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, पति पहले से जेल में बंद
मुंगेर (बिहार)। जमालपुर थाना क्षेत्र की बलीपुर दलित बस्ती से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला का पति पहले से ही जेल में बंद है, और अब बच्चों के सिर से मां का साया भी उठ गया। इन मासूमों की हालत बेहद दयनीय हो गई है, जो भोजन-पानी के लिए दर-दर भटकते नज़र आ रहे हैं।
वार्ड प्रतिनिधि ने संभाली ज़िम्मेदारी, पुलिस और समाज आए आगे
घटना की सूचना जब वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार को मिली तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी और बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक सामाजिक बैठक बुलाई। दीपक कुमार के अनुसार, दो दिन पहले सृष्टि, रुद्र और सिद्धार्थ नाम के तीन मासूमों को छोड़ उनकी मां अचानक लापता हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि महिला अपने पड़ोस के प्रेमी के साथ भाग गई है।
महिला पर पति को फंसाकर जेल भिजवाने का आरोप
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पड़ोसियों का दावा है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति राहुल कुमार दास को किसी झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवाया और फिर प्रेमी संग फरार हो गई। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग महिला के रवैये को लेकर आक्रोशित हैं।
प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई हरकत में
भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जानकारी सीधे राज्य के समाज कल्याण विभाग को भेजी, जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई और जमालपुर थाना की पुलिस एक्टिव हुई। बच्चों को सुरक्षित रखने और उन्हें बेहतर देखभाल देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई
मामले की जांच कर रहीं एसआई लवली कुमारी ने बताया कि बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित आश्रय देने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, चंदन पासवान, साईं शंकर और दीपक कुमार जैसे सामाजिक प्रतिनिधियों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की है।