होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

भोपाल में केबिनेट बैठक के बड़े फैसले: बहनों को राखी पर मिलेगा तोहफ़ा, किसानों को राहत, निवेश के लिए सीएम विदेश दौरे पर

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में आम लोगों से लेकर किसानों और बहनों तक के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

लाड़ली बहनों को राखी पर मिलेगा 1500 रुपये

राज्य सरकार ने राखी के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को 1500 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने का ऐलान किया है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बैठक के बाद दी।

विदेश से निवेश लाने की तैयारी में सीएम

राज्य में रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई के बीच दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में लुधियाना में 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

निशाद राज सम्मेलन और होटल परियोजना को मंजूरी

बैठक में यह भी तय किया गया कि 10 जुलाई को निशाद राज सम्मेलन आयोजित होगा। वहीं, भोपाल के होटल लेक व्यू को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा और इसके पंजीयन तथा मुद्रांक शुल्क की जिम्मेदारी भी सरकार खुद उठाएगी।

ऊर्जा विभाग में 49 हजार से अधिक पद सृजित

बैठक में ऊर्जा विभाग को भी बड़ी सौगात मिली है। विभाग में 49,263 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, जिससे अब कुल पदों की संख्या बढ़कर 77 हजार से ज्यादा हो जाएगी।

वन विकास कार्यों के लिए मिला कैंपा फंड

भारत सरकार से मिले कैंपा फंड के 1478.38 करोड़ रुपये से राज्य में जंगलों से जुड़े कई काम किए जाएंगे। इसके अलावा धरती आबा योजना के अंतर्गत 66 नए आंगनवाड़ी भवन बनाने की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दी है।

किसानों को सिंचाई कर पर राहत

राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके कृषि सिंचाई जल कर पर लगने वाला ब्याज और जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के करीब 35 लाख किसानों को कुल 84.17 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। किसानों को केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा। यह योजना मार्च 2026 तक लागू रहेगी।

मूंग की खरीदी में इजाफा होगा

उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। फिलहाल 3.51 लाख मीट्रिक टन मूंग के उपार्जन की मंजूरी है, जिसे बढ़ाकर 8 लाख मीट्रिक टन कराने के लिए प्रयास होंगे।

इस प्रकार सरकार ने एक ही बैठक में विभिन्न वर्गों के हित में कई अहम फैसले लेकर आम जनता को राहत और विकास का भरोसा दिया है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!