होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन भर्ती, जानें योग्यता, परीक्षा प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में असिस्टेंट ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन भर्ती, जानें योग्यता, परीक्षा प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर ने युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर दिया है। कोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकली है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान और पीजीडीसीए जैसी तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए भर्ती दो चरणों में पूरी होगी।

1. पहला चरण – ऑनलाइन परीक्षा

2. दूसरा चरण – इंटरव्यू

ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें से एक-तिहाई उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कुल मिलाकर यह भर्ती हाई कोर्ट में खाली पड़े 2 पदों को भरने के लिए की जा रही है।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग (General) : ₹943

ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवार : ₹743

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

ऑनलाइन परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस – 100 अंक

सामान्य अंग्रेजी – 25 अंक

कंप्यूटर ज्ञान – 25 अंक

इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जो 20 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट 170 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

वेतनमान और सुविधाएं

असिस्टेंट लाइब्रेरियन को प्रारंभिक वेतन ₹5,200 से ₹20,200 तक मिलेगा। सातवें वेतनमान मैट्रिक्स के अनुसार यह वेतन ₹28,700 से ₹91,300 तक होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क नंबर 9986640811 पर संपर्क किया जा सकता है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!