सागर। सागर जिले समेत पूरे मध्यप्रदेश के मौसम को लेकर राहत भरी लेकिन थोड़ी चिंताजनक खबर सामने आई है। मौसम विशेषज्ञ इंजीनियर गोविंद राय के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अगस्त 2025 तक प्रदेश में कहीं भी भारी, झमाझम या लगातार झिर वाली बारिश की संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में धूप-छांव और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की गतिविधियां सीमित रहेंगी।
इंजी. गोविंद राय ने बताया कि लो प्रेशर एरिया (कम दबाव क्षेत्र) सक्रिय तो रहेगा लेकिन इसका असर केवल कुछ स्थानों पर अल्पकालिक और हल्की बारिश के रूप में ही देखने को मिलेगा। यानी भारी बारिश की उम्मीद करने वाले किसानों और आम जनता को कुछ और इंतजार करना होगा।
तापमान में वृद्धि की संभावना
बारिश की गतिविधियों में कमी के चलते तापमान में धीरे-धीरे इज़ाफा हो सकता है। धूप और उमस की स्थिति बनी रहेगी। खासकर दोपहर के समय गर्मी और चिपचिपाहट लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग या विशेषज्ञों की ओर से आने वाले अपडेट पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।
किसानों के लिए विशेष जानकारी
मौसम की यह स्थिति उन किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, जो खरीफ की बुवाई कर चुके हैं या करने की योजना बना रहे हैं। बारिश की कमी से खेतों में नमी की मात्रा घट सकती है। ऐसे में सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी होगा।
नोट : यह पूर्वानुमान इंजीनियर गोविंद राय के निजी विश्लेषण पर आधारित है, हालांकि अब तक उनके कई अनुमान सटीक साबित हो चुके हैं।