सागर/बीना : इंदिरा गांधी वार्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नानक वार्ड में रविवार को एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। लंबे समय से जर्जर स्थिति में खड़े स्कूल भवन की छत का प्लास्टर अचानक धड़ाम से नीचे गिर गया। उसी समय सफाई का काम कर रहे एक कर्मचारी पर मलबा आ गिरा, लेकिन सौभाग्य से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
स्कूल में रविवार होने के कारण बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा घटना बड़े नुकसान का कारण बन सकती थी। यह हादसा उसी समय हुआ, जब अवकाश के दौरान परिसर में सफाई और पुताई का कार्य चल रहा था।
40 साल पुराना भवन, जगह-जगह दरारें और गिरने का खतरा
शाला भवन लगभग चार दशक पुराना है और फिलहाल पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुका है। प्रधान अध्यापक प्रीतम सिंह राय ने बताया कि वे स्कूल की मरम्मत के लिए पिछले कई महीनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं। तीन से चार बार विभाग को पत्र भेजा जा चुका है और संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है, लेकिन अब तक मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्कूल की दीवारों में बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं और बारिश के दौरान इन दरारों में पानी भर जाने से हालात और भी खतरनाक बन जाते हैं। खिड़कियों के सपोर्ट निकल चुके हैं और कई हिस्सों की दीवारें कमजोर होकर टूटने की स्थिति में हैं।
125 बच्चों की जान पर मंडराता खतरा
प्रधान अध्यापक के अनुसार, स्कूल में करीब 125 बच्चे अध्ययनरत हैं। भवन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जल्द मरम्मत का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह बीआरसी महेंद्र सिंह जाट स्कूल पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन को जर्जर श्रेणी में मानते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।








