कंप्यूटर सेंटर के बाहर खड़ी छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक हफ्ते के अंदर दूसरी किडनैपिंग की वारदात से हड़कंप मच गया है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा का है, जहां दिनदहाड़े दो बदमाश एक छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंप्यूटर सेंटर के बाहर से उठा ले गए
जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय छात्रा स्किल कंप्यूटर सेंटर के बाहर खड़ी थी। तभी दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया। छात्रा ने अपनी सहेली से कहा, “मेरा भाई सामान देने आया है, तुम दूर खड़ी रहो।”
कुछ देर बातचीत के बाद युवकों ने जबरन छात्रा को बाइक पर बैठाया और फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें लड़की दोनों युवकों के बीच में बैठी दिख रही है।
सहेली ने दी तत्काल सूचना
छात्रा की सहेली ने तुरंत कंप्यूटर सेंटर संचालक को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार वालों को सूचित किया गया। परिजन तुरंत कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जुटी जांच में
कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों ने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पहले भी हुआ था अपहरण
बता दें कि इससे पहले खटिया थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक का भी अपहरण किया गया था। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसकी बहन ने आरोपी युवक से शादी करने से इंकार कर दिया था। आरोपी बालक को कार में किडनैप कर छत्तीसगढ़ तक ले गए थे, हालांकि पुलिस ने 24 घंटे में बालक को बरामद कर लिया था।
मंडला में अपराध बढ़ने से बढ़ी पुलिस की चुनौती
लगातार अपहरण की घटनाएं सामने आने से मंडला पुलिस के सामने अपराध नियंत्रण की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से भी पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है।