होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर जिले में औसत से ज्यादा बारिश, एक घंटे में रिकॉर्ड बारिश से शहर की सड़कों पर भरा पानी

सागर। जिले में मानसून ने ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर। जिले में मानसून ने इस बार जोरदार दस्तक दी है। भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिले में इस साल अब तक औसत से 54.24% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

रविवार रात को गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने शहर में जनजीवन प्रभावित कर दिया। रात करीब 8 बजे बारिश शुरू हुई और महज एक घंटे में करीब 1 इंच पानी गिर गया, जो इस सीजन की सबसे तेज एक घंटे की बारिश रही।

कटरा बाजार क्षेत्र में दुकानों में पानी घुस गया, कटरा पुलिस चौकी के पास की सड़क, होटल वंदना के सामने का मार्ग, दीनदयाल चौराहा, संगीत महाविद्यालय के सामने वाली सड़क, स्नेह नगर तिलकगंज सहित कई जगह की सड़कें तालाब बन गईं। भाग्योदय हॉस्पिटल की पार्किंग में भी पानी भर गया। कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी घुसने से लोग बाल्टी, मग और पंपों से पानी निकालते नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगभग पौने 3 इंच बारिश दर्ज की गई।

बारिश के ताजा आँकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 7 जुलाई 2025 को औसतन 32.3 मिमी बारिश हुई, जिससे सीजन की कुल बारिश अब 295.5 मिमी तक पहुँच गई है। सबसे ज्यादा बारिश रहली में 71.2 मिमी और सुरखी में 70.3 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा सागर में 32.4 मिमी, देवरी में 19.2 मिमी, बीना में 44.0 मिमी और जैसीनगर में 42.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

पिछले साल इसी तारीख तक जिले में कुल 191.6 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल अब तक 295.5 मिमी बारिश हो चुकी है। सामान्य बारिश की तुलना में अब तक कुल 24.01% बारिश पूरी हो चुकी है।

इस अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। क्योंकि खरीफ फसलों की बोवाई के लिए पर्याप्त नमी मिल रही है।

तापमान सामान्य : बारिश के बीच अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!