बेटे को जबरन ले जाकर गायब करने का आरोप, मां ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में लगाई गुहार
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम आफचंद निवासी एक महिला ने अपने बेटे को जबरन ले जाकर गायब करने का आरोप लगाया है। महिला ने मंगलवार दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंचकर आवेदन दिया। आवेदिका जानकी अहिरवार (60) ने रोते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनका बड़ा बेटा धीरेन्द्र अहिरवार (23) गुजरात से घर लौटा था। आरोप है कि गांव के ही सोनू पटवारी और करन कुम्हार उनके घर आए और बेटे को जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद से धीरेन्द्र घर नहीं लौटा। जब उन्होंने आरोपियों से बेटे के बारे में पूछा तो गाली-गलौज की गई और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या कर दी है या कहीं बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों द्वारा उनके दूसरे बेटे वीरसिंह को भी गायब करने की धमकी दी जा रही है।
जानकी ने मामले में तत्काल कार्रवाई कर बेटे की तलाश कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।








