होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : एकतरफा प्यार में छात्र ने उठाया खौफनाक कदम,टीचर को किया आग के हवाले…

MP : मध्य प्रदेश के ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

MP : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र ने अपनी गेस्ट टीचर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार दोपहर उत्कृष्ट विद्यालय के पास उस समय हुई, जब 26 वर्षीय शिक्षिका अपने घर के बाहर मौजूद थीं।

आग की चपेट में आई शिक्षिका करीब 25 प्रतिशत तक झुलस गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है, लेकिन वे अब भी उपचाराधीन हैं।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर (18) को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि छात्र और शिक्षिका एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षिका को बार-बार परेशान करता था और इस संबंध में वह कई बार शिकायत भी कर चुकी थीं।

घटना की जड़ें 15 अगस्त से जुड़ी बताई जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन शिक्षिका ने पारंपरिक साड़ी पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया था। उसी दौरान छात्र ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस हरकत पर शिक्षिका ने उसे सबके सामने फटकार लगाई। यही बात छात्र को इतनी नागवार गुज़री कि उसने बदला लेने की ठान ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी छात्र मानसिक रूप से परिपक्व नहीं था और गलत संगत में रहने के कारण उसके व्यवहार में विकृति आ गई थी। वह गेस्ट टीचर से एकतरफा लगाव रखता था और अक्सर उन्हें तंग करता था। सार्वजनिक रूप से डांटे जाने के बाद उसके भीतर प्रतिशोध की भावना इतनी गहरी हो गई कि उसने पेट्रोल डालकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पीड़ित शिक्षिका का इलाज जारी है। इस घटना ने न सिर्फ शिक्षा जगत, बल्कि पूरे जिले को हिला दिया है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!