MP के सिवनी ज़िले के कुरई ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने कक्षा दो में पढ़ने वाले महज़ छह साल के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
https://www.instagram.com/reel/DN5jhNBiHwa/?igsh=MXU4Y2MwZnZxbzlneA==
क्या हुआ था कक्षा में?
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चे का नाम राहुल भलावी है, जो दूसरी कक्षा का छात्र है। आरोप है कि शिक्षक महेश चौधरी ने अनुशासन सिखाने के नाम पर छोटे बच्चे को मेज के नीचे दबा दिया और उसकी पीठ पर बार-बार प्रहार किए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा दर्द से चिल्ला रहा है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षक लगातार उस पर वार करता रहा। इस दौरान अन्य छात्र और विद्यालय के कर्मचारी सबकुछ देखते रहे, मगर किसी ने बच्चे को बचाने की हिम्मत नहीं की।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
जैसे ही घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आम लोगों से लेकर अभिभावक तक इस क्रूरता की निंदा कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि किसी भी गलती के लिए इतनी कड़ी सज़ा देना न सिर्फ़ अनुचित है, बल्कि इससे बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है।
वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि शिक्षक लकड़ी से मासूम की पीठ पर वार कर रहा है। बच्चे की चीखें सुनने के बाद भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ। इस दृश्य को देखकर हर किसी का दिल दहल उठा है।
कार्रवाई की माँग
लोगों ने सोशल मीडिया पर शिक्षक के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षकों को स्कूल में बच्चों के बीच रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर समय रहते इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।