होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : लाड़ली बहना अब नशे में ! जीतू पटवारी के शराब वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

MP : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

MP : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एक विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पूरे देश में सबसे अधिक शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश में हैं। उनका कहना है कि “लाड़ली बहना योजना” के नाम पर महिलाओं से वोट तो लिए गए, लेकिन आज वही महिलाएं सबसे ज्यादा नशे की चपेट में हैं।

पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब और नशे की खपत चरम पर है। उनका कहना है कि देशभर में शराब की सबसे ज्यादा खपत मध्यप्रदेश में हो रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग्स के मामले में अब मध्यप्रदेश, पंजाब से भी आगे निकल चुका है।

उन्होंने इस स्थिति के लिए सीधे-सीधे प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि जीतू पटवारी ने प्रदेश की महिलाओं को “शराबी” बताकर उनका अपमान किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उनके पास कौन से तथ्य हैं जिनके आधार पर उन्होंने यह बयान दिया।

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से मांग की कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान पर पार्टी को अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश की महिलाएं इस तरह के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।

कुल मिलाकर, जीतू पटवारी के इस बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। जहां कांग्रेस सरकार पर नशे के बढ़ते मामलों को लेकर निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़कर पलटवार कर रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!