MP : प्रेमी और उसकी मां ने लोहे के सरिए से की प्रेमिका की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज
श्योपुर। ढोढर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घरेलू कलह के चलते एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। महिला को पत्नी के रूप में साथ रख रहे युवक और उसकी मां ने मिलकर उसे लोहे के सरिए से बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। वारदात के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली और उसे मुक्तिधाम तक ले गए।
इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी ढोढर थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मुक्तिधाम पहुंची और चिता पर रखे शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या की पुष्टि हुई।
ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि ढोढर मंडी वाला सहराना निवासी सनी जाटव अपनी प्रेमिका मीना बाई को पत्नी बनाकर घर में रखे हुए था। मीना बाई मूल रूप से जयपुर की रहने वाली थी और उसने पहले अपने पति को छोड़ दिया था। इसके बाद सनी जाटव उसे अपने साथ ढोढर ले आया।
पुलिस के अनुसार, कुछ समय से घर में विवाद और कहासुनी चल रही थी, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़ों में बदल गई। बीती शाम घरेलू विवाद के दौरान सनी जाटव ने अपनी मां कमलाबाई के साथ मिलकर मीना बाई पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने के कारण मीना बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद दोनों आरोपियों ने किसी को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस को सूचना मिल जाने से मामला उजागर हो गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला कायम कर लिया है। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।








