MP : ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में 10 करोड़ की ठगी, इंदौर से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में साइबर क्राइम का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा ऑनलाइन गेमिंग और कमाई के लालच की आड़ में चल रही 10 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश हो गया है। बैतूल साइबर पुलिस ने इंदौर में बैठकर करोड़ों उड़ाने वाले मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाने, अमीर बनने का झांसा देने और मजदूरों–मृतकों के बैंक खातों को उपयोग करने वाला यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। पहले तीन आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन मास्टरमाइंड तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। लगातार निगरानी, टेक्निकल इनपुट और साइबर टीम की रणनीति ने आखिरकार बड़ी मछली को जाल में ला ही दिया।
इंदौर से पकड़ा गया यह मास्टरमाइंड ठगी के पैसों से बीएमडब्ल्यू कार, आलीशान बंगला और एक लग्जरी लाइफ जी रहा था। इतना ही नहीं, इसके साथी भी ठगे हुए पैसों से शान–ओ–शौकत में घूमते थे। पुलिस ने मौके से 20 एटीएम, 8 पासबुक, 4 मोबाइल, एक बैग और एक लग्जरी कार जब्त की है। खुलासा यह भी हुआ कि बैतूल के खेड़ी क्षेत्र के 7 बैंक खातों का इस्तेमाल इस बड़े फर्जीवाड़े में किया जा रहा था। पकड़े गए हरदा और बैतूल के तीन युवक मास्टरमाइंड के निर्देश पर खातों में आए पैसे निकालकर आगे ट्रांसफर करते थे।जांच में अब विदेशी नेटवर्क की भूमिका भी सामने आने की आशंका जताई जा रही है। बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने इस पूरे ऑपरेशन का खुलासा करते हुए जनता से साफ अपील की है,
ऑनलाइन गेमिंग और कमाई का लालच देने वाली किसी भी एप के झांसे में न आएं साइबर ठगी करने वाले लगातार तरीके बदल रहे हैं, लेकिन पुलिस हर ऐसे नेटवर्क को पकड़ने में सक्षम है। बैतूल पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है, और साथ ही एक चेतावनी भी कि लालच ही सबसे बड़ा फंसाव है।








