MP News : मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के धोबहट गांव में बीती रात एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। गांव के पुराने देवी मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने घुसकर नंदी बाबा सहित कई देवी–देवताओं की मूर्तियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीण जब रोज़ की तरह पूजा करने पहुंचे, तो टूटी हुई प्रतिमाओं को देखकर पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया और गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई।
तोड़फोड़ की खबर फैलते ही मौके पर उमड़ी भीड़, सोची समझी साजिश का शक
मंदिर में हुई इस शर्मनाक घटना की जानकारी फैलते ही धोबहट गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मूर्तियों को नुकसान पहुंचाना सिर्फ शरारत नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कृत्य किसी सुनियोजित साजिश जैसा लगता है, क्योंकि गांव में इससे पहले कभी भी ऐसी घटनाएं नहीं हुईं। अचानक हुई इस तोड़फोड़ ने लोगों में डर और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए सबूत, कई लोगों से पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही ताला थाना पुलिस और मुकुंदपुर चौकी की टीम तुरंत मंदिर पहुंची। पुलिस ने मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त मूर्तियों व आसपास के क्षेत्र की वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग कर साक्ष्य जुटाए।
टीम ने मंदिर के पास रहने वाले लोगों और घटना के वक्त जाग रहे संभावित गवाहों से भी पूछताछ की, ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
तोड़फोड़ से उत्पन्न तनाव को कम करने के लिए स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना करवाई। नई प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद माहौल कुछ शांत हुआ और लोगों के चेहरे पर संतोष दिखाई देने लगा।
थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसे प्राथमिकता के आधार पर जांचा जा रहा है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।








