MP : भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही घर को नकली नोट छापने की छोटी फैक्ट्री बना रखा था। आरोपी के पास से 2 लाख 25 हजार रुपए कीमत के जाली नोट और नोट तैयार करने का पूरा सेटअप जब्त किया गया है। पुलिस अब यह जांच रही है कि वह कब से यह धंधा कर रहा था और किन-किन लोगों तक नकली नोट पहुंचा चुका है।
शांति नगर के पास संदिग्ध घूमता मिला, जेब से निकले 500-500 के 23 नकली नोट
एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि शांति नगर झुग्गी बस्ती इलाके में एक युवक नकली नोट चलाने की कोशिश में है। टीम तुरंत पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
तलाशी में उसकी जेब से 500 के 23 नकली नोट निकले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक यादव, निवासी मुरली नगर, करोंद बताया।
प्रिंटिंग प्रेस में काम का अनुभव, उसी से घर में बना ली नोट बनाने की यूनिट
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो विवेक ने बताया कि वह पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है और डिजाइनिंग-प्रिंटिंग की जानकारी रखता है।
यही वजह है कि उसने कम्प्यूटर और प्रिंटर लगाकर अपने ही कमरे में जाली नोट तैयार करना शुरू कर दिया।
घर में छापेमारी: 428 और जाली नोट बरामद, कुल रकम 2,25,500
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसकी घर गई। वहाँ से 500 के 428 नकली नोट कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर,नोट बनाने में इस्तेमाल सामग्री,सब मिलाकर 2 लाख 25 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवेक ने छापे गए नोटों में से कितने बाजार में चलाए और किन लोगों को दिए।
ऑनलाइन पढ़ाई कर सीखी नोट डिजाइनिंग
पुलिस को दिए बयान में विवेक ने बताया कि वह 10वीं पास है, लेकिन प्रिंटिंग का अच्छा ज्ञान रखता है। उसने ऑनलाइन कई किताबें और वीडियो देखकर नकली नोट तैयार करने की तकनीक सीखी।
इसके बाद इंटरनेट से ही सामग्री मंगाकर घर में पूरा सिस्टम तैयार कर लिया।
राज्य में कई जिलों में नकली नोटों का जाल फैला हाल के बड़े मामले भोपाल के इस मामले से पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में नकली नोटों की बड़ी बरामदगी हुई है।
खंडवा: इमाम के कमरे से 20 लाख के नकली नोट
खंडवा के पैठियां गांव में 2 नवंबर को बड़ा खुलासा हुआ। मदरसे में रहने वाले इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल कुल 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए।
यह मामला तब सामने आया जब मालेगांव पुलिस ने जुबेर और नजीम अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ा और मीडिया रिपोर्ट सामने आईं।
गुना: गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
15 नवंबर को गुना पुलिस ने नकली नोट गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा।
मुख्य आरोपी लल्लू जाट, जो अवैध हथियारों की तस्करी में भी शामिल था, जाली नोट के धंधे में सक्रिय पाया गया।
इससे पहले 21 मई को हरिपुर रोड अंडरपास से नोट बनाने वाली मशीनें और सामग्री मिली थीं, जिनमें अविनाश कलावत और नीतिश रघुवंशी गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में अन्य नाम भी सामने आए थे।
मंदसौर: 38 हजार की जाली करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार
28 अक्टूबर को वायडी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुल्तानपुरा चौकी के पास एक कार्रवाई में 38 हजार रुपये कीमत के 76 नकली नोट और तीन आरोपी निसार हुसैन, रियाज नियारगर, दीपक कुमार को हिरासत में लिया। कार्रवाई चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय के नेतृत्व में हुई।








