MP : सनसनीखेज वारदात: 17 साल के किशोर ने 7 वर्षीय मासूम पर पत्थर से किया हमला, बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
MP : आगर मालवा जिले के बड़ौद थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने महज 7 साल के मासूम पर पत्थर से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चा देर रात झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला और उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
खेलने निकला था बच्चा, रातभर चला तलाश अभियान
मामला ग्राम कंकडेल का है। यहां किसान परिवार का बेटा शाहनवाज, जो पहली कक्षा का छात्र है, शनिवार शाम घर से खेलने के लिए निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी पुलिस दल और ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश में जुट गए। इस दौरान जानकारी मिली कि शाहनवाज को आखिरी बार गांव के ही एक नाबालिग के साथ देखा गया था।
गुस्से में किया हमला
पुलिस ने जब संदिग्ध किशोर से पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसने शाहनवाज से कोई काम करने को कहा था, लेकिन मासूम ने इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने बच्चे के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया और उसे झाड़ियों में फेंककर वहां से चला गया।
झाड़ियों से लहूलुहान मिला मासूम
रविवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर जंगल पहुंची, जहां झाड़ियों के बीच शाहनवाज खून से सना हुआ बेहोश पड़ा मिला। तुरंत उसे बड़ौद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हालत अब भी नाजुक, ग्रामीणों में आक्रोश
बड़ौद अस्पताल के डॉक्टर कनिष्क भावसार ने बताया कि बच्चे की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उसके मुंह से खून बहना रुक नहीं रहा और आंखों पर सूजन काफी बढ़ गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण और परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या प्रयास का मामला
पुलिस ने आरोपी नाबालिग मजदूर के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले में तेजी से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में फैले तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल भी तैनात किया गया है।