होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : किराएदार बना कातिल : मकान मालकिन की हत्या, बेटी गंभीर घायल

MP: छतरपुर शहर में गुरुवार ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

MP: छतरपुर शहर में गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। विश्वनाथ कॉलोनी में रहने वाली 35 वर्षीय शरमन पाठक की उनके ही किराएदार ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से महिला पर कई वार किए। इस दौरान जब बेटी प्रियंका बीच-बचाव के लिए आगे बढ़ी तो उस पर भी हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रियंका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोन विवाद बना खूनी झगड़े की वजह

मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी महेश राय, जो पिछले एक साल से मकान में किराए पर रह रहा था, ने इलाज के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था। उसकी बेटी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और इसी इलाज के लिए उसने यह लोन लिया था। इस लोन में मकान मालकिन शरमन पाठक ने गवाह के तौर पर दस्तखत किए थे। कंपनी की ओर से लगातार भुगतान का दबाव बढ़ने पर शरमन आरोपी से पैसे लौटाने को कह रही थीं। इसी बात से नाराज़ होकर महेश ने खौफनाक कदम उठा लिया।

घटना का सिलसिला

गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी घर के अंदर घुसा और अचानक बका (धारदार हथियार) से शरमन पाठक पर हमला कर दिया। वारदात इतनी अचानक हुई कि महिला को संभलने का मौका ही नहीं मिला और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शरमन की बेटी प्रियंका उस समय भोपाल से रक्षाबंधन मनाने आई हुई थी। मां पर हमला होते देख वह आरोपी के पीछे दौड़ी, लेकिन महेश ने उस पर भी वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

दो बेटे और एक बेटी का परिवार हुआ तबाह

शरमन पाठक अपने दो बेटों और बेटी प्रियंका के साथ रहती थीं। रक्षाबंधन पर घर आई प्रियंका ने शायद ही सोचा होगा कि त्योहार के इस मौके पर उसे अपनी मां की लाश देखनी पड़ेगी और खुद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करना होगा।

पुलिस की सक्रियता, जल्द गिरफ्तारी का दावा

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश में कई टीमों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है।

एक मामूली लोन विवाद ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। अब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना और आरोपी को कठोर सजा दिलाना पुलिस और प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!