होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : भैंसों की चोरी करता था पूरा गिरोह! मास्टरमाइंड समेत 5 अपराधी धराए, अवैध हथियार भी बरामद…

MP : छतरपुर जिले में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

MP : छतरपुर जिले में पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग और अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, चार पहिया वाहन, अवैध हथियार सहित करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।

बाइक चोरी में चार गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

पहली कार्रवाई नौगांव थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रघुवीर राजपूत, सत्यम विश्वकर्मा, अजय जोशी – तीनों निवासी महोबा – और एक किशोर के रूप में हुई है। इनसे तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। किशोर आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 पशु चोर दबोचे गए

दूसरे मामले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय पशु चोरी गैंग को पकड़ने में सफलता पाई। इस गैंग का सरगना मुजाम खान उर्फ निजाम जालौन का रहने वाला है। उसके साथ पकड़े गए अन्य आरोपी हैं।  शिशुबिन्द्र सिंह उर्फ गोपाला यादव और जीतू सिंह यादव दोनों कानपुर देहात से बिक्रम उर्फ राहुल अहिरवार और मानवेन्द्र यादव उर्फ अंकुश यादव दोनों जालौन से।

यह गिरोह पहले अर्टिगा कार से इलाके की रैकी करता और फिर पिकअप वाहन से रात के समय भैंसों की चोरी करता था। पिकअप वाहन पहले भी सागर जिले में जब्त किया जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से एक अर्टिगा कार, एक पिकअप वाहन और 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद किया है।

आधे दर्जन जिलों में दो दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूलीं

पूछताछ में आरोपियों ने छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया और झांसी जिलों में 24 से ज्यादा पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। गिरोह के मुखिया मुजाम खान पर पहले से ही हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह एक बार पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार भी हो चुका है।

संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की नवीन संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में करीब 15 लाख रुपये से अधिक की चोरी की संपत्ति की बरामदगी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि आगे और खुलासे संभव हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!