होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

श्री विलफ्रेड हेनरी को शिक्षा विभाग से मिला- टीचर ऑफ़ द मंथ अवार्ड !

श्री विलफ्रेड हेनरी को शिक्षा ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

श्री विलफ्रेड हेनरी को शिक्षा विभाग से मिला- टीचर ऑफ़ द मंथ अवार्ड !

सागर। श्री विल्फ्रेड हेनरी ,विज्ञान शिक्षक, पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेर, पटना को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर डॉ बी राजेंद्र IAS, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार सरकार तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त हस्ताक्षर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड नवंबर 2025 से नवाजा गया। बताते चले कि जनवरी 2025 में भी इन्हें उस समय के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार सरकार के डॉ एस सिद्धार्थ IAS द्वारा भी यह अवार्ड इन्हे दिया जा चुका है। तत्पश्चात 5 सितंबर 2025 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार द्वारा *राजकीय शिक्षक* *पुरस्कार* *2025* प्रदान किया गया। इन्हें इनकी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा के कारण इन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी कई प्रशस्ति पत्र, मेडल और अंग वस्त्र प्रदान किया गया है।श्री हेनरी विगत 20 वर्षों से पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेर पटना में अपनी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा अपने विद्यार्थियों को देते चले आ रहे हैं। उनके द्वारा किए गए नवाचार एवं विज्ञान पढ़ाने के अनूठे और सहज़ अंदाज के कारण विद्यार्थी इन्हें अत्यंत पसंद करते और सम्मान देते हैं। इनके द्वारा पढ़ाए गए कई विद्यार्थी आज विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर आज अच्छे पद पर पद स्थापित है । उनके द्वारा पढ़ाए गए कई विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। इनके शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को देखते हुए डॉ अमरदीप, अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, बिहार सरकार के द्वारा भी इन्हें *विश्वामित्र गुरु सम्मान*2025 से नवाजा जा चुका है। मनेर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय भाई वीरेंद्र के द्वारा भी इन्हें **बेस्ट टीचर* *अवार्ड 2025 से* सम्मानित किया जा चुका है। आज प्रदेश एवं राजधानी में श्री विल्फ्रेड हेनरी का नाम पूरे शिक्षण जगत में एक विद्वान, कर्मठ एवं कर्तव्य निष्ट शिक्षक के रूप में बड़े सम्मान से लिया जाता है। अपने विद्यार्थियों,शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के बीच में श्री विलफ्रेड हेनरी को एक उत्कृष्ट एवं अनुभवी विज्ञान शिक्षक के रूप में जाना जाता है। आज 25 दिसंबर 2025 क्रिसमस डे के शुभ दिन यह अवार्ड पाकर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। श्री हेनरी ने कहा की क्रिसमस के दिन यह अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारे मुक्तिदाता प्रभु ईसा मसीह ने यह अवार्ड मुझे क्रिसमस के दिन दे कर एक क्रिसमस गिफ्ट मुझे प्रदान किया है। यह सम्मान और उपलब्धि सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं बल्कि मेरे विद्यालय ,मेरे विद्यार्थियों ,मेरे शिक्षक – शिक्षिकाओं ,मेरे अनेक मित्रों एवं शुभचिंतकों की उपलब्धि है। मै बिहार सरकार शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार प्रदर्शित करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा यह अवार्ड देने लायक समझा। इस अवार्ड और सम्मान के कारण मेरी ऊर्जा दुगनी हो गई है और मैं निष्ठा पूर्वक यह प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं आगे भी अपनी पूरी तन मन धन से अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षण सेवा समर्पित करता रहूँगा ताकि वे अपनी पहचान और बुद्धिमत्ता के बल पर बिहार राज्य को भारत और विश्व के सर्वोच्च पटल पर रख सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!