होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

डाकघर शाहगढ़ में नया फर्जीवाड़ाः ग्राहक के आरडी अकाउंट से निकाल ली राशि, खाताधारक ने तीन साल जमा किये थे सौ रुपये प्रतिदिन, अब न्याय पाने भटक रहा

डाकघर फर्जीवाड़ा : शाहगढ़। डाकघर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

डाकघर फर्जीवाड़ा :

शाहगढ़। डाकघर शाहगढ़ में ग्राहकों की जमा राशि में हेराफेरी का मामला अब और पैचीदा होता जा रहा है, रोज नये पीड़ि¸त सामने आ रहे हैं। पहले यह बात निकलकर आई थी कि कर्मचारियों ने ग्राहकों की पासबुक में हाथ से एंट्री तो कर दी लेकिन सॉफ्टवेयर में राशि जमा ही नहीं की गई लेकिन अब एक और अलग तरह की गड़बड़ी उजागर हुई है। शाहगढ़ वार्ड नंबर 1 निवासी शहजाद खान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में पोस्ट ऑफिस एजेंट आनंद असाटी के माध्यम से 100 रुपये प्रतिदिन वाला आरडी अकाउंट खोला था। तीन साल तक शहजाद ने नियमित रूप से पैसे जमा किये। जून 2025 में योजना की अवधि पूरी होने पर 4 जून 2025 को करीब 1 लाख 15 हजार रुपये उनके बचत खाते में जमा होना बताया गया। लेकिन जब तीन माह पहले शहजाद पैसे निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंचे। निकासी पर्ची जमा करने पर कर्मचारी मुकेश दुबे ने उन्हें चौंका देने वाली जानकारी दी कि आपकी राशि तो 4 जून को ही निकाल ली गई थी। शहजाद ने आपत्ति जताई और शिकायत की बात कही तो उसी रात कर्मचारी मुकेश दुबे, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और पूर्व एजेंट भरत प्रजापति उनके घर पहुंचे। उन्होंने गलती स्वीकार की और शिकायत न करने के लिये दबाव बनाया। भरत प्रजापति ने पैसा वापस दिलाने का भरोसा भी दिया। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी शहजाद को एक रुपये तक वापस नहीं मिला। जब लगातार पोस्ट ऑफिस में हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया गया तब शहजाद ने आगे आकर पूरी जानकारी साझा की।
शहजाद ने बताया टायर पंचर का काम करता हूं। दिन-रात मेहनत कर पाई-पाई जोड़कर यह रकम जमा की थी। एक झटके में सब खत्म हो गया और शहजाद की आंखें भर आई। उधर कार्यवाही को लेकर भी स्थिति संदिग्ध है। बुधवार को जांच टीम भी पोस्ट ऑफि स से नदारद रही। अब देखने वाली बात होगी कि गरीबों की सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली केंद्रीय वित्तीय संस्था डाकघर में सामने आ रहे इन लगातार फ र्जीवाड़ों पर सरकार क्या कार्यवाही करती है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!