होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में चल रही जांच में रोज खुल रहीं नई परतें, सात सौ खातों का सत्यापन, 30 लाख के करीब की गड़बड़ी सामने आई

सागर। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में बरती गई आर्थिक अनियमितताओं के मामले की जांच पांचवे दिन भी जारी रही। मामले की जांच करने से संभागीय स्तर से पांच सदस्यीय जांच टीम भेजी गई है जिसमें नितिन कांत खरे निरीक्षक खुरई, नीरज खरे निरीक्षक हटा, आरिफ खान निरीक्षक दमोह, संजय कुमार निरीक्षक सागर, विनय शंकर अग्रवाल निरीक्षक दमोह शामिल हैं। जांच टीम में शामिल निरीक्षक संजय कुमार अहिरवार ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को दीक्षा साहू पिता रामचरण नाम के एक खाता धारक के खाते में भी 56 हजार की हेराफेरी निकल कर आई है। वही डाक घर शाहगढ़ और उसकी सभी ग्रामीण शाखाओं में खुले लगभग 23 हजार खातों का भौतिक सत्यापन जारी है। मंगलवार को 135 खातों का सत्यापन किया गया है, अब तक 700 के करीब खातों का सत्यापन हो चुका है। अब तक की जांच में कुल 30 लाख के करीब की गड़बड़ी सामने आई है जिसकी शिकायत शाहगढ़ डाक घर में रजिस्टर्ड है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण मे कई शिकायतों को सामने आने से पहले ही दबा दिया गया है। कई ऐसे खाताधारक हैं जिन्हें रकम लौटाकर शिकायत करने से रोक दिया गया है। इस लीपापोती पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात सामने आई है। बहरहाल जांच टीम द्वारा लगातार खातों का बेरीफिकेशन किया जा रहा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी नई परतें खुलने का अनुमान है। प्रारंभिक जांच पूर्ण होने के उपरांत मामले में सर्किल लेविल कमेटी द्वारा जांच की जायेगी। जांच टीम जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी। जिसके दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!