होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शिवपुरी से चोरी हुआ नवजात सागर में मिला सुरक्षित, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची बड़ी वारदात

सागर। शिवपुरी जिले के एक ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। शिवपुरी जिले के एक अस्पताल से महिला द्वारा चोरी कर ले जाए गए नवजात शिशु को सागर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर लिया। जिले में की गई त्वरित कार्रवाई और सघन चेकिंग अभियान ने इस बड़ी वारदात को एक सफलता की कहानी में बदल दिया।सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरी पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान की। महिला की तस्वीरें तुरंत जिलेभर के थानों, चौकियों, नाकों और गश्ती दलों को भेजी गईं। संभावित मार्गों का विश्लेषण करते हुए लगभग 300 से 400 पुलिस कर्मियों को विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जांच से बचकर न निकल सके।पुलिस कंट्रोल रूम सागर से समन्वय की कमान उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान के हाथों में थी, जो व्हाट्सएप और वायरलेस माध्यम से सभी टीमों को लगातार निर्देश दे रहे थे। अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम की टीम ने शहर और मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी, जबकि दूसरी टीम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स की लाइव मॉनिटरिंग करती रही।लगातार चल रही इस प्रभावी कार्रवाई के दौरान थाना कैंट क्षेत्र के भैंसा नाका पर तैनात आरक्षक केलाश प्रसाद उइके, अमन सैनी और राजेन्द्र सिंह ने झांसी से सागर आने वाली एक बस को रोका। चेकिंग के दौरान बस में बैठी एक महिला का चेहरा कंट्रोल रूम द्वारा भेजी गई तस्वीर से मेल खा गया। जांच में पुष्टि होने पर महिला को हिरासत में लिया गया और उसके पास मौजूद शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।इसके बाद महिला और नवजात दोनों को पुलिस कंट्रोल रूम सागर लाया गया। तुरंत चिकित्सा परीक्षण कराया गया जिसमें डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बताया। फिलहाल शिशु को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सुरक्षित रखा गया है, जबकि महिला से पूछताछ जारी है।पुलिस की इस त्वरित और संगठित कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सामूहिक समन्वय और तकनीकी निगरानी के कारण ही मासूम को समय रहते सुरक्षित वापस लाया जा सका।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!