नई दिल्ली। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें युवाओं के लिए एक विशेष रोजगार योजना भी शामिल है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 15 अगस्त का यह दिन देश के नौजवानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। उन्होंने “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की शुरुआत की, जिसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उनका लक्ष्य है कि आने वाले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नई नौकरियां सृजित की जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
योजना की मुख्य बातें और शर्तें
यह योजना खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। इसमें उन युवाओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें पहली बार किसी निजी कंपनी में नौकरी मिलती है। प्रोत्साहन राशि पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी
1. चयनित युवा को कम से कम 6 महीने तक उसी कंपनी में कार्यरत रहना होगा।
2. कंपनी का EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
3. सभी शर्तें पूरी होने के बाद ही 15,000 रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगी बल्कि युवाओं को कार्यक्षेत्र में अपनी मजबूत शुरुआत करने में भी मदद करेगी।