सागर (मध्यप्रदेश)। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा खुर्द में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे पूरे घर में गम का माहौल है।घटना उस समय हुई जब सुरेश आदिवासी का छोटा बेटा कार्तिक आदिवासी अपनी दो बहनों के साथ घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार्तिक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे को गंभीर चोटें आईं। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को गंभीर हालत में रहली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और देर शाम कार्तिक का अंतिम संस्कार परिजनों को सौंपा गया।ग्रामीणों और परिचितों के अनुसार, कार्तिक परिवार में सबसे छोटा और इकलौता बेटा था। उसके पिता सुरेश के तीन भाइयों में से किसी के भी बेटे नहीं हैं, सभी के केवल बेटियां हैं। मासूम कार्तिक की अकाल मौत ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया डेढ़ साल का मासूम, दर्दनाक मौत से परिवार में मातम
सागर (मध्यप्रदेश)। रहली थाना क्षेत्र ...
[post_dates]

संपादक







