होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP के इस जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

MP के इस जिले में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

MP के इस जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

छतरपुर जिले के धमोरा गांव में बुधवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गांव के ही एक दुकानदार की दुकान पर उस समय की गई जब पटवारी अनिल रूसिया, जमीन के नामांतरण के एवज में फरियादी से पैसे ले रहा था।

जानकारी के मुताबिक फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा ने अपनी जमीन का नाम एक से दूसरे नाम में दर्ज कराने (नामांतरण) के लिए पटवारी अनिल रूसिया से संपर्क किया था। इस काम के बदले पटवारी ने कुल 4000 रुपये की मांग की। रामप्रसाद पहले ही 2500 रुपये की रकम चुका चुका था। शेष 1000 रुपये की राशि वह बुधवार को देने पहुंचा, इसी दौरान पहले से तैनात लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन ने बताया कि फरियादी ने 20 जून को इस रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और जैसे ही पटवारी रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था।  उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल इस पूरे मामले की कानूनी जांच ओरछा रोड थाना क्षेत्र में जारी है।  और संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।

इस कार्रवाई से साफ है कि लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचारियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। यह घटना उन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी एक सख्त संदेश है जो अपने पद का दुरुपयोग कर आम जनता को परेशान करते हैं। प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!