होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : प्रशासनिक अधिकारियों के सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के आदेश पर भी नही किया पटवारी ने सीमांकन

सागर : देवरी के खंडेराव ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर : देवरी के खंडेराव वार्ड में मुख्य सड़क से लेकर मोहित रजक से होते हुये सतीश सेन के घर तक जो 100 वर्ष से ज्यादा पहले का सरकारी रास्ता है जिस पर वार्ड के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है जिससे मोहल्ला वासी परेशान है, समस्या को लेकर मोहल्ला एवं वार्ड के सभी लोगों ने पूर्व में वार्ड पार्षद के साथ कमिश्नर एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की थी की सरकारी रास्ता पर दबंग द्वारा कब्जा कर लिया है

जिसकी सीमांकन कराकर दबंगों से अवैध कब्जा हटवाया जाये इसके बाद कमिश्नर, कलेक्टर द्वारा एसडीएम को पत्र भेजकर सीमांकन करने एवं अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये थे मगर करीब एक माह से आज दिनांक तक सीमांकन पटवारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे नाराज मोहल्ला वासी एवं वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद के साथ शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर एसडीएम को पुनः ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई की एक माह होने के बाद भी के बाद भी कमिश्नर, कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के बाद भी सरकारी रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटाया गया ना ही उस रास्ते की सीमांकन गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है पूरे मामले को राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते दबाने की कोशिश की जा रही है, समस्त मोहल्ला वासियों ने मांग की है कि सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें जिससे वहां पर निवासरत लोगों को निकलने के लिये सुगम रास्ता उपलब्ध हो सके। इस दौरान दामोदर लोधी, दयाराम सेन, मोहित रजक, अरविंद रजक, नंन्नेलाल रजक, संजय दीक्षित, वीरेंद्र सेन, पप्पू यादव, गोविंद यादव, सतीष सेन, रजनी यादव आदि मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
इनका कहना है
खंडेराव वार्ड के लोगों ने आज अतिक्रमण हटाने, पैमाइश एवं सीमांकन कराने ज्ञापन दिया है पहले पहले भी ज्ञापन दिया गया था, जिसमें तहसीलदार के साथ बैठकर जांच दल गठित कर शासकीय रास्ते पर जहां अतिक्रमण होगा तो उसको हटाया जायेगा।
-मुनव्वर खान एसडीएम देवरी
वार्ड वासियों के साथ सरकारी रास्ते पर उमाशंकर यादव एवं प्रदीप जोशी द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें आश्वासन मिला है। जांच दल गठित कर अतिक्रमण हटाया जायेगा यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कलेक्टर के यहां भी हम सभी वार्ड वासी को लेकर जायेंगे।
-दामोदर लोधी पार्षद प्रतिनिधि खंडेराव वार्ड देवरी

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!