पटवारी – विधायक विवाद ने पकड़ा तूल, सागर कलेक्ट्रेट में शक्ति प्रदर्शन देवरी विधायक के समर्थन में 300 गाड़ियों का काफिला, बर्खास्तगी व कार्रवाई की मांग
सागर जिले में पटवारी और भाजपा विधायक के बीच चल रहा विवाद गुरुवार को और गहरा गया। देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में दोपहर करीब 1 बजे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक 300 फोर व्हीलर वाहनों के काफिले के साथ सागर पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय के गेट नंबर-2 पर शक्ति प्रदर्शन किया।
समर्थक पहले वात्सल्य स्कूल के सामने मैदान में एकत्रित हुए, इसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। यहां प्रदर्शनकारियों ने पटवारी दुर्गेश आठ्या को
बर्खास्त करने, उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने और कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
विधायक समर्थकों का आरोप है कि पटवारी की कार्यप्रणाली से सैकड़ों किसान परेशान हैं तथा उनसे जुड़े भ्रष्टाचार के ऑडियो व भुगतान से संबंधित स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। उनका कहना है कि समझाइश के बावजूद पटवारी ने उल्टे विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले पटवारी दुर्गेश आठ्या ने विधायक पर मारपीट के आरोप लगाए थे और एफआईआर की मांग को लेकर पटवारी संघ ने ज्ञापन सोपा था था। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटनाक्रम से जिले की सियासत और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।








