सागर। स्मार्ट सिटी की बड़ी-बड़ी बातों के बीच सागर के पंडापुरा और बाघराज वार्ड के लोगों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। कीचड़ और गड्ढों से तंग आकर लोगों ने रविवार दोपहर करीब दो बजे संजय ड्राइव रोड पर चक्काजाम कर दिया। सड़क अधूरी छोड़ने और बार-बार शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने से परेशान महिलाएं, पुरुष और बच्चे सब सड़क पर उतर आए।
जैसे ही जाम की खबर फैली पुलिस और नगर निगम के अफसर दौड़े-दौड़े पहुंचे। समझाने की कोशिश हुई लेकिन लोगों ने साफ कह दिया अब आश्वासन नहीं चाहिए विधायक और निगम कमिश्नर को बुलाओ और पक्की तारीख बताओ कि सड़क कब बनेगी।
सड़क कहां गायब कर दी ?
लोगों का कहना है कि पंडापुरा-बाघराज से होकर धर्मशाला बाबा मंदिर तक जाने वाली लिंक रोड बहुत जरूरी है। निगम ने काम तो शुरू कराया पर सड़क के दोनों छोर पर करीब एक-एक किलोमीटर बना दिया, बीच में डेढ़-दो किलोमीटर का हिस्सा यूं ही छोड़ दिया गया। बारिश आते ही ये हिस्सा दलदल बन जाता है। सड़क नहीं, कीचड़ का तालाब!
सबसे ज्यादा परेशानी प्रेम नगर कॉलोनी के लोगों को है। यहां 70 से ज्यादा परिवार बरसात भर कीचड़ में फंसे रहते हैं। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। रोज कोई न कोई फिसलकर गिर ही जाता है।
सुनवाई भी हुई, फिर भी हाल वही
लोगों ने कई बार विधायक और नगर निगम के दफ्तर चक्कर काटे, ज्ञापन दिए, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात। बार-बार कहा गया कि काम जल्द होगा, पर सालों से वही हालत है। लोगों को पता चला कि ठेकेदार को पूरा भुगतान नहीं हुआ इस वजह से काम अधूरा छोड़ दिया गया।
अब अफसर गड्ढे भरने की बात कर रहे हैं, लेकिन रहवासियों ने दो टूक कह दिया गड्ढे नहीं हमें पक्की सड़क चाहिए
प्रदर्शन में लोग हाथों में तख्तियां लिए बैठे थे सड़क नहीं तो टैक्स नहीं’, ‘विधायक जी जवाब दो हमारी सड़क किधर है ?और लगातार नारे लगाते रहे। एक घंटे तक रास्ता बंद रहा जिससे ट्रैफिक भी फंसा रहा।
आखिर में पुलिस और नगर निगम के अफसरों ने फिर भरोसा दिया कि काम जल्दी शुरू होगा, तब कहीं जाकर लोग माने और रास्ता खोला गया।
स्मार्ट सिटी पर सवाल
लोगों ने तंज कसा कि सागर को स्मार्ट सिटी बने 9 साल हो गए पर कई वार्ड आज भी सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं। पंडापुरा और बाघराज वार्ड की ये अधूरी सड़क स्मार्ट सिटी की असलियत खोल कर रख देती है।
रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी काम नहीं हुआ तो अगली बार निगम कमिश्नर और विधायक के दफ्तर का घेराव होगा।