Sagar news ( सागर ) : बरसात का मौसम जहां राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह कई बार खतरों की भी आहट देता है। सागर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ज़हरीले जीव-जंतु अपने प्राकृतिक ठिकानों से निकलकर आबादी वाले इलाकों का रुख करने लगे हैं। बुधवार रात ऐसी ही एक स्थिति में सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने अलग-अलग तीन स्थानों से तीन सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर एक बार फिर अपनी सतर्कता का परिचय दिया।
तीन जगह, तीन सांप एक ही रात का चुनौतीपूर्ण अभियान
बबलू पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उन्हें सागर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों से सांप निकलने की सूचना मिली। पहली कॉल रात 9 बजे धर्मश्री क्षेत्र से आई, जहां स्वप्निल जैन के घर में एक सांप देखे जाने की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंचकर जब जांच की गई, तो हीटर और कढ़ाई के बीच में लगभग 5.5 फीट लंबा एक ज़हरीला कोबरा सांप छिपा हुआ मिला। उसे सावधानीपूर्वक पकड़ा गया।
दूसरी सूचना रात 10 बजे साई वाटिका कॉलोनी से मिली। यहां के निवासी के.के. श्रीवास्तव के घर में करीब 3.5 फीट लंबा वाटर स्नेक दिखाई दिया। बिना देरी किए वहां पहुंची टीम ने उसे भी सुरक्षित पकड़ लिया।
रात के तीसरे पहर करीब 3:30 बजे हेरिटेज कॉलोनी निवासी वैभव गुप्ता के घर में सांप निकलने की खबर आई। जब बबलू अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि यह सांप लगभग 6 फीट लंबा कोबरा था। इस खतरनाक सांप को भी सफलता के साथ काबू में लिया गया
सभी सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा
बबलू पवार ने बताया कि पकड़े गए तीनों सांपों को वन विभाग की अनुमति से सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा ताकि उनका जीवन भी सुरक्षित रहे और आमजन का भी कोई नुकसान न हो।
शहरवासियों से अपील, साफ-सफाई और सतर्कता बेहद ज़रूरी
बबलू पवार ने शहर के लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें। पानी भरने की वजह से सांपों के बिलों में जब पानी घुस जाता है, तब ये जीव सुरक्षित जगह की तलाश में आबादी की ओर आ जाते हैं। ऐसे में घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखना और अनावश्यक सामान या गंदगी जमा न होने देना बेहद ज़रूरी है। यदि कहीं सांप दिखाई दे, तो घबराएं नहीं बल्कि किसी प्रशिक्षित सर्प विशेषज्ञ को बुलाएं।