होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, नाबालिग छात्रा से निकाह का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, नाबालिग छात्रा से निकाह का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़। शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाला चौंकाने वाला मामला अलीगढ़ जिले से सामने आया है। जवाँ ब्लॉक के गोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालिवनगर स्थित एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल पर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्ची का कहना है कि प्रिंसिपल लगातार उसे परेशान करता था, लव लेटर लिखकर अपनी भावनाएं थोपता और धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बना रहा था।

पीड़िता की मां पहुंची अधिकारियों के पास

छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी कई दिनों से सहमी हुई थी। जब घर पहुंचकर उन्होंने बच्ची से सख्ती से पूछा, तब जाकर उसने पूरी बात बताई। परिजनों के होश उड़ गए जब छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल शकील अहमद उसे बार-बार चुप रहने की धमकी देता था। मां ने तुरंत बेटी को साथ लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

लव लेटर में लिखी अश्लील बातें

मां के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल ने एक बार बच्ची को पत्र लिखकर यह तक कह दिया कि वह उसे पत्नी की तरह चाहता है और उससे शादी करना चाहता है। यही नहीं, बच्ची ने डरते-डरते यह भी बताया कि शकील अहमद लगातार धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डाल रहा था।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और उसकी सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!