बीना (सागर)। बीना शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी बीना के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुलेआम हथियार लहराते हुए लोगों में डर का माहौल बना रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। बताया गया था कि राय कॉलोनी इलाके में एक युवक, जो सफेद-काले रंग की चेक शर्ट पहने हुए है, हाथ में देशी कट्टा लेकर इधर-उधर घूम रहा है और लोगों को भयभीत कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को हुलिए के आधार पर एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा।
टीम ने घेराबंदी कर बड़ी मुस्तैदी से आरोपी को पकड़ लिया और उसके हाथ से देशी कट्टा जब्त किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाश यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी राय कॉलोनी, मंदिर वाली गली के पीछे, बीना बताया।
आकाश के कब्जे से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे उपजेल खुरई भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अनूप यादव, भगत, देवेन्द्र सिंह, अजय, बाबूलाल सिंह, संदीप यादव, दीप सिंह, भारत सिंह और राहुल सोलंकी की सक्रिय भूमिका रही।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।