शाहगढ़। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में सामने आये वित्तीय घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन की जांच के दौरान वार्ड 12 निवासी गेंदा बाई रजक और केशर अहिरवार के खातों में गंभीर अनियमिततायें पाई गईं। गेंदा बाई के खाते से 55 हजार रुपये और केशर अहिरवार के खाते से पूरे 3 लाख रुपये की हेराफेरी की पुष्टि हुई है। गेंदा बाई रजक ने बताया कि उन्होंने 10 जुलाई 2023 को अपनी जीवन भर की बचत के रूप में 55 हजार रुपये जमा किये थे। पास बुक में राशि तो चढ़ा दी गई लेकिन पोस्ट ऑफि स के सॉफ्टवेयर में यह पैसा डिजिटल रूप से दर्ज ही नही किया गया। उन्होंने भावुक होते हुये कहा हमने दिन रात बीड़ी बनाकर पाई-पाई जोडी, मेरे पति हम्माली कर बोझा उठाकर कमाते हैं। यह हमारी उम्र भर की कमाई थी और एक झटके में सब गायब हो गया। फर्जीवाडे की खबर फैलने के बाद शुक्रवार को भी पोस्ट ऑफि स में भारी भीड़ रही। लोग अपने खातों के स्टेटमेंट और बैलेंस चेक कराने लाइन में लगे रहे। कई खाताधारक डर और आशंका में बार बार स्टेटमेंट निकलवाते दिखाई दिये।
खाताधारकों को दी जा रही सूचना, शिकायत
पर होगी कार्यवाही
घोटाले की गंभीरता को देखते हुये सागर से आई 5 सदस्यीय विशेष टीम ने शुक्रवार को दिनभर खातों का सत्यापन किया। टीम ने लगभग 200 खातों की जांच की जिनमें दो और खाता धारको के खातों से हेराफेरी की पुष्टि हुई। उनके भी बयान दर्ज कराये गये हैं। लगातार नये पीड़ि¸त सामने आने से स्पष्ट है कि डाकघर में लंबे समय से बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कई खातों में मैनुअल एंट्री कर पासबुक अपडेट लेकिन ऑनलाइन खाते में पैसा जमा ही नही किया गया। स्थानीय नागरिकों ने पोस्ट ऑफिस प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने और सभी खातों की पारदर्शी जांच की मांग की है। जांच टीम जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी। जांच टीम में शामिल निरीक्षक संजय अहिरवार ने बताया कि जांच अभी जारी है, सभी खाताधारकों को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि अपने खातों की जांच करायें, यदि कोई गड़बड़ी या शिकायत मिलती है तो तत्काल विभाग के कार्यालय में सूचित करें, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पोस्ट ऑफिस फर्जीवाड़ा : तीसरे दिन की जांच में 3.55 लाख की गड़बड़ी उजागर,पोस्ट ऑफिस में दिन भर लगी रही भीड़, पांच सदस्यीय टीम कर रही जांच
शाहगढ़। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में ...
[post_dates]

संपादक







