MP : रिश्वत लेते पकड़ी गईं सरकारी वकील, लोकायुक्त ने घर से दबोचा
जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोर्ट में तैनात अतिरिक्त लोक अभियोजक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। 59 वर्षीय कुक्कू दत्त नाम की यह सरकारी वकील फरियादी से केस में अपील दायर करवाने के बदले पंद्रह हजार रुपये की मांग कर रही थीं।
मामला यह है कि फरियादी बिहारी लाल रजक ने साल 2022 में एक अपराध दर्ज कराया था, लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। इसके बाद सरकार की तरफ से कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के निर्देश दिए गए थे। कुक्कू दत्त ही इस अपील की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, लेकिन उन्होंने जरूरी दस्तावेजों पर साइन करने के लिए भी फरियादी से पैसों की मांग कर दी।
कई दिनों से बिहारी लाल अपने काम के लिए सरकारी वकील के चक्कर काट रहा था, लेकिन बिना पैसे दिए कोई मदद नहीं हो रही थी। उल्टा उसे धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी तो ऐसा पत्र तैयार कर दूंगी जिससे आगे अपील कर पाना मुश्किल हो जाएगा। तंग आकर फरियादी ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। मंगलवार को कुक्कू दत्त ने फरियादी को अपने सिविल लाइन स्थित घर बुलाया। जैसे ही उसने 15 हजार रुपये पकड़े, पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी के मुताबिक सरकारी वकील के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7, 13(1)(बी) और 13(2) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।