होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : इंसानियत पर उठे सवाल: सड़क पर तड़पते ऑटो चालक को लोगों ने नजरअंदाज किया, पत्रकार और एक ऑटो चालक बने सहारा….

सागर : शहर के एलिवेटेड कॉरिडोर ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर : शहर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर गुरुवार दोपहर 1: 30 बजे अचानक एक ऑटो चालक की तबीयत बिगड़ गई, उसके सीने में दर्द हो रहा था। वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। हैरानी की बात यह रही कि आसपास से गुजर रहे लोग घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद के लिए कदम नहीं बढ़ाया।

इसी दौरान मौके से गुजर रहे स्थानीय सिटी हलचल न्यूज चैनल के पत्रकार शिवम साहू की नजर उस बेहोश व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्थिति को समझा और आसपास खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन अफसोस, तमाशबीन बने लोग केवल देखते रहे।

आखिरकार एक अन्य ऑटो चालक आगे आया और पत्रकार शिवम साहू के साथ मिलकर बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच सकी।

यह घटना न सिर्फ मानवता की संवेदनाओं पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर क्यों लोग किसी मुसीबत में फंसे व्यक्ति की मदद करने के बजाय तमाशा देखने में ही संतुष्टि महसूस करते हैं।

पत्रकार और उस साहसी ऑटो चालक की तत्परता ने यह साबित कर दिया कि समाज आज भी पूरी तरह संवेदनहीन नहीं हुआ है। लेकिन बाकी लोगों का उदासीन रवैया जरूर इंसानियत पर गहरा प्रश्नचिह्न छोड़ गया।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!