होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

खाने के स्वाद पर टूटा चार साल का रिश्ता : पति-पत्नी के बीच बढ़ते झगड़े, सुलह न होने पर आपसी सहमति से लिया तलाक

मेरठ से एक अजीब मामला ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

मेरठ से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाला रिश्ता आखिरकार खाने के स्वाद के विवाद में टूट गया। परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली स्वीटी और दिल्ली के शाहदरा निवासी कमल की शादी को चार साल हो चुके थे, लेकिन अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली हैं।

खाने से शुरू हुआ मतभेद, झगड़े में बदला विवाद

शादी के शुरुआती कुछ महीनों बाद ही स्वीटी और कमल के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा। कमल का कहना था कि पत्नी उसके स्वाद के अनुसार चटपटा खाना नहीं बनाती, जबकि स्वीटी का आरोप था कि पति कभी भी उसके बनाए भोजन की सराहना नहीं करता। ये छोटी-छोटी बातें धीरे-धीरे रोजाना के झगड़ों में बदल गईं, जिससे उनके वैवाहिक संबंध कमजोर पड़ने लगे।

सुलह के प्रयास नाकाम, मामला पहुंचा परामर्श केंद्र

स्वीटी के मायके वालों ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन हर बार विवाद और गहराता गया। स्वीटी ने बताया कि झगड़ों के दौरान कमल ने उस पर कई बार हाथ उठाया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। इसी तनाव के बीच वह गर्भवती भी हुई, लेकिन घरेलू कलह और हिंसा के चलते उसका गर्भपात हो गया।

जब हालात काबू से बाहर हो गए तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां तीन बार काउंसलिंग की गई, मगर दोनों के बीच की दूरियां कम नहीं हो सकीं। दो सत्रों में बातचीत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला और तीसरी बैठक में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

परिवारों की मौजूदगी में हुआ फैसला

शनिवार को दोनों परिवारों की मौजूदगी में कमल और स्वीटी ने आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने एक-दूसरे का सामान लौटाया और इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का निर्णय लिया। स्वीटी ने कहा कि उसके माता-पिता अब नहीं हैं और वह अपने भाई-भाभी के साथ रहती है। उसने कहा, “कानूनी प्रक्रिया में उलझने से बेहतर है कि अब इस रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़ा जाए।”

काउंसलिंग में लगे गंभीर आरोप

काउंसलिंग सत्रों के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। कमल ने कहा कि स्वीटी घरेलू जिम्मेदारियों में रुचि नहीं लेती, जबकि स्वीटी ने आरोप लगाया कि कमल हर छोटी बात पर गाली-गलौज करता था और हिंसक व्यवहार अपनाता था।

स्वाद के झगड़े से टूटा चार साल का रिश्ता

अंततः यह रिश्ता मामूली दिखने वाले मतभेद खाना कैसा हो  पर आकर टूट गया। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर भी इस वैवाहिक बंधन को बचा नहीं पाए। चार साल की शादी स्वाद, शिकायतों और मनमुटाव के बोझ तले खत्म हो गई, पीछे छोड़ गई यह सवाल कि कभी-कभी रिश्ते टूटने की वजह कितनी छोटी मगर गहरी हो सकती है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!