सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले की जांच के बाद सामने आया कि पत्नी के अवैध संबंध और प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी के डर से पूरे परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई की रात को मनोहर लोधी (43), उनकी बेटी शिवानी (18), बेटा अनिकेत (16) और मां फूलरानी (70) ने आत्महत्या कर ली थी। मामले की विवेचना के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मनोहर की पत्नी द्रोपती लोधी (41) का गांव के ही सुरेंद्र लोधी (39) से अवैध संबंध था। मृतक की बेटी शिवानी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में दो बार पकड़ लिया था। जब परिवार ने द्रोपती को समझाने का प्रयास किया तो उसने सुरेंद्र से रिश्ता तोड़ने पर प्रताड़ना के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
इस बदनामी और कानूनी झंझटों के डर से पूरे परिवार ने जान देने का फैसला कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी द्रोपती लोधी और सुरेंद्र लोधी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 107, 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
यह घटना समाज को हिलाकर रख देने वाली है। यह दिखाती है कि अगर परिवार में विवाद और रिश्तों में दरार आ जाए तो वह एक पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है।