Sagar News : नेशनल हाईवे 44 पर रविवार दोपहर 2 बजे आरटीओ विभाग की चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवरों का गुस्सा फूट पड़ा। गुड़ा फाटक के ऊपर ब्रिज पर चेकिंग लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई।
इसी दौरान एक कंटेनर को रोकते समय सामने जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए। हादसे से नाराज ट्रक ड्राइवर मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि मौके पर मौजूद आरटीओ टीम हंगामा बढ़ता देख वहां से भाग निकली।
ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि –गुड़ा फाटक पर रोजाना चेकिंग लगाई जाती है।सिविल ड्रेस में मौजूद कर्मचारी ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते हैं।पार्किंग पर्ची के नाम पर ₹800 की मंथली वसूली की जाती है।जो ड्राइवर पैसे नहीं देते, उन्हें कई-कई घंटे रोका जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है।जाम की सूचना पर बहरिया और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक ड्राइवरों ने साफ कहा कि जब तक अवैध वसूली बंद नहीं की जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। ड्राइवरों का कहना है कि अन्य राज्यों में उन्हें इस तरह परेशान नहीं किया जाता, लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार आरटीओ विभाग द्वारा शोषण किया जाता है। देर शाम तक ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा और हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।