सागर : 7 दिसम्बर को थाना प्रभारी सिविल लाइन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरधारीपुरम तिराहा, आरटीओ रोड ग्राम पथरिया जाट के पास एक सफेद रंग की कार में अवैध हथियार लेकर व्यक्ति जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये पुलिस टीम का गठन कर बताये गये स्थान पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान मारूति वैन क्र. एमपी 15 ए 3204 आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोका। वाहन से एक व्यक्ति उतरकर भागा, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम द्वारा की गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से 2 पिस्टल, 4 जिंदा राउण्ड, 2 चाकू एवं वाहन मारूति वैन जप्त किये गये। आरोपी की गिरफ्तारी कर अवैध हथियारों को जप्त किया। आरोपी विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 317/25 धारा 25(1-बी)(बी) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, विपिन, कपिल देव, आशीष, अंशुल मिश्रा का योगदान रहा।
सागर : अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल, चार जिंदा राउंड, दो चाकू एवं वाहन जप्त
सागर : 7 दिसम्बर को ...
[post_dates]

संपादक







