मालथौन (सागर)। बरसात का मौसम जहां एक ओर राहत लेकर आता है, वहीं बिजली व्यवस्था की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। मालथौन क्षेत्र के बेसरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां स्कूल के पास लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर से फैल रहे करंट के कारण एक किसान की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब किसान कृष्णकांत उर्फ केके अहिरवार की भैंस हाईस्कूल के पास चरते-चरते ट्रांसफॉर्मर के नजदीक पहुंच गई। बारिश के चलते मैदान में पानी जमा था और ट्रांसफॉर्मर से करंट लीक हो रहा था। जैसे ही भैंस पानी में खड़ी हुई, उसे तेज झटका लगा और वह वहीं चिपक कर गिर पड़ी। कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।
स्कूल के सैकड़ों बच्चों की जान बाल-बाल बची
घटना के समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, वरना यह हादसा कहीं बड़ा रूप ले सकता था। स्कूल परिसर के बिल्कुल पास यह ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है और बारिश की वजह से चारों ओर पानी फैला हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बच्चे खेलकूद में लगे होते या पानी के आसपास होते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों में रोष, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
गांव के लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार क्षेत्र में करंट फैलने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन बिजली विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बेसरा निवासी केके अहिरवार ने बताया कि उनकी भैंस रोज चरने जाती थी और उसी दिन वह स्कूल के पास ट्रांसफॉर्मर के नजदीक पहुंच गई।
ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
भैंस मालिक ने इस दुर्घटना को लेकर पुलिस थाना मालथौन में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। ऐसे ट्रांसफॉर्मर जो स्कूल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के पास लगे हैं, उनकी नियमित निगरानी और सुरक्षित रखरखाव अत्यंत आवश्यक है। यह घटना एक चेतावनी है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो मासूम जिंदगियों पर खतरा मंडराता रहेगा।