सागर : भाजपा नेता के भाई की चाकू गोदकर हत्या,चार अज्ञात हमलावरों ने रास्ता रोककर किया वार, बाइक से फरार
सागर/बीना : शुक्रवार रात शहर में खौफ फैलाने वाली घटना सामने आई। खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत के चचेरे भाई प्रमोद सिंह राजपूत (27 वर्ष) की चार अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात बसारी टोल नाके से कुछ दूरी पर करीब रात 11 बजे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद सिंह राजपूत अपने दोस्त राहुल कुर्मी के साथ क्रेशर की तरफ से लौट रहे थे। रास्ते में पहले चार अनजान युवक नजर आए। दोनों आगे निकलकर मेन रोड पर पहुंचे ही थे कि वही चारों व्यक्ति दोबारा उनके सामने आ खड़े हुए।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल के बयान के मुताबिक, प्रमोद ने स्थिति को शांत करने के लिए युवकों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन अचानक एक हमलावर ने चाकू निकालकर प्रमोद के सीने पर तीन से चार वार कर दिए। हमले के बाद प्रमोद वहीं गिर पड़े। राहुल के संभलने से पहले चारों आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले।
राहुल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही खिमलासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया गया।
हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी शुरू किया है।








