होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : खुदी सड़कों पर भरा पानी, मच्छरों का बढ़ा आतंक..

सागर : मालथौन नगर की स्थिति ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : मालथौन नगर की स्थिति इन दिनों बेहद बदतर हो चुकी है। जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर बारिश का पानी भरने से कीचड़ और गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। यही नहीं, इन गड्ढों में मच्छरों का लार्वा पनप रहा है जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का काम हो रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण अधिकांश सड़कों को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है। वार्ड क्रमांक 6 की गलियों में हालत सबसे खराब है। हनुमान मंदिर के पास की गली और कलारैया मोहल्ले की सड़क करीब एक साल से उखड़ी पड़ी है। नतीजतन, वहां से गुजरना निवासियों के लिए किसी सजा से कम नहीं है।

लोगों ने बताया कि शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों के काटने से शरीर पर लाल दाने निकल रहे हैं और जलन की समस्या बढ़ रही है। ऊपर से बिजली आपूर्ति भी बार-बार बाधित हो रही है, जिससे लोग रातभर परेशान रहते हैं।

नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका न तो नियमित छिड़काव कर रही है और न ही जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रही है। ठेकेदार की मनमानी और प्रशासनिक उदासीनता ने पूरे नगर की गलियों को नरक जैसा बना दिया है। लोग रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं और जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!