सागर स्मार्ट सिटी के कैमरों से जारी ई-चालान में भारी लापरवाही सामने आई। चारपहिया वाहन पर दोपहिया का फोटो लगाकर ₹300 का चालान भेजा गया। भाजपा नेता इंद्रराज सिंह ठाकुर ने स्मार्ट सिटी व ट्रैफिक पुलिस को कानूनी नोटिस थमाया।
सागर। स्मार्ट सिटी के हाईटेक कैमरे इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है लगातार सामने आ रहीं ई-चालान की ग़लतियाँ। ताज़ा मामला तो ऐसा है कि पढ़कर कोई भी दंग रह जाए। चारपहिया गाड़ी के मालिक को बिना हेलमेट दोपहिया चलाने का चालान भेज दिया गया !
यह मामला बिलहरा नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा नेता इंद्रराज सिंह ठाकुर से जुड़ा है, जिनके नाम पर दर्ज बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo N-10, MP 15 ZC 1563) पर ₹300 का चालान भेजा गया। आरोप यह कि वह बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए लेकिन ई-चालान में लगी फोटो में साफ-साफ दोपहिया बाइक नजर आ रही है! नंबर प्लेट भी धुंधली, और गाड़ी तो बिल्कुल अलग।
सबसे बड़ी बात इंद्रराज सिंह का दावा है कि वह उस दिन, उस वक्त, उस जगह पर थे ही नहीं। इस ग़लत चालान के खिलाफ उन्होंने अपने अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह राजपूत के माध्यम से सिविल कोर्ट, सागर से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और यातायात थाना कटरा को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
नोटिस में कहा गया है कि..
वाहन का प्रकार चारपहिया, लेकिन फोटो दोपहिया का
उचित सत्यापन के बिना चालान जारी
इससे मानसिक व आर्थिक नुकसान
15 दिन में चालान को अवैध घोषित कर लिखित सूचना देने की मांग
इंद्रराज सिंह ने चेतावनी भी दी है कि समय सीमा में कार्रवाई न होने पर वह आगे कानूनी कदम उठाने को मजबूर होंगे।
सवाल उठ रहा है। क्या स्मार्ट सिटी के कैमरे सच में स्मार्ट हैं, या फिर ई-चालान सिस्टम खुद ही सुधार की बाट जोह रहा है?








