होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : चाँदामऊ आगजनी मामला, ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों पर क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप 

 सागर। नरयावली विधानसभा के ग्राम ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

 सागर। नरयावली विधानसभा के ग्राम चांदामउ में हुई आगजनी की घटना को लेकर रविवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों एवं रहवासियों ने जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी के नाम जरुवाखेड़ा चौकी पहुंचकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बाहरी व्यक्तियों, कुछ पत्रकारों एवं संगठनों पर मामले को अनावश्यक रूप से तूल देने और क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि आगजनी की घटना दुखद और संवेदनशील है तथा उनकी पूरी सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है, लेकिन कुछ बाहरी लोग एवं संगठन इस घटना को तोड़-मरोड़कर, बढ़ा-चढ़ाकर और मनगढ़ंत रूप में सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। भ्रामक खबरें फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। और वह खुद चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए और जो दोषी हो उसकी सजा मिले लेकिन जो निर्दोष हो उसको बेवजह ना फसाया जाए,इसके बावजूद कुछ बाहरी तत्व सोशल मीडिया पर रैली, धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापनबाजी की अपील कर रहे हैं, जिससे गांव और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई है कि झूठी एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी संगठनों से अपील की गई कि वे सहयोग के लिए धन्यवाद स्वीकार करें, लेकिन क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और अनावश्यक राजनीति से बचें।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!