होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

सागर जिले में अब तक 29.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, बंडा में सर्वाधिक बारिश

सागर जिले में मानसून ने ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

सागर जिले में मानसून ने धीरे-धीरे दस्तक दी है। अब तक जिले में औसतन 29.2 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बंडा और गढ़ाकोटा में अच्छी बारिश हुई, लेकिन कई क्षेत्रों में अब भी पानी का इंतजार है। किसानों को अब तेज बारिश की उम्मीद है ताकि खरीफ सीजन की तैयारी रफ्तार पकड़ सके।

पढ़े पूरी खबर ….

सागर। सागर जिले में इस वर्षा सत्र की शुरुआत के बाद अब तक औसतन 29.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जिले के विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, एक जून से अब तक बारिश की मात्रा अलग-अलग क्षेत्रों में काफी भिन्न रही है।

भू-अभिलेख कार्यालय सागर से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में सर्वाधिक बारिश बंडा केन्द्र में दर्ज हुई है, जहां 81.0 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं, शाहगढ़ में अभी तक बारिश नहीं हुई है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की स्थिति इस प्रकार रही:

केन्द्र का नाम वर्षा (मि.मी.)

सागर 36.1

जैसीनगर 12.4

राहतगढ़ 28.5

बीना 13.0

खुरई 19.5

मालथौन 2.0

बंडा 81.0

शाहगढ़ 0.0

गढ़ाकोटा 68.8

रहली 30.0

देवरी 6.6

केसली 52.2

बंडा और गढ़ाकोटा में अच्छी बारिश, शाहगढ़ में अभी भी इंतजार

जहां बंडा और गढ़ाकोटा जैसे क्षेत्रों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है, वहीं शाहगढ़ में अब तक बारिश नहीं हुई है। मालथौन और देवरी क्षेत्रों में भी बेहद कम बारिश दर्ज की गई है।

खरीफ फसल के लिए अच्छी बारिश का इंतजार

वर्तमान में किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि खरीफ फसलों की बुवाई समय पर प्रारंभ हो सके। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जिले में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

औसत वर्षा में वृद्धि की उम्मीद

जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो फसलों की तैयारी और किसानों के लिए स्थिति अनुकूल हो जाएगी। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार जल्द ही मानसून जिले में पूरी तरह सक्रिय हो सकता है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All